
मुझे बलवाई कह देगा तुझे गद्दार कर देगा
सियासी झूठ को सच सुबह का अखबार कर देगा
यही जिद है गरीबी गर तेरी तो आजमाती रह
ये भूखा पेट हमको और भी खुद्दार कर देगा ...
बहुत मुमकिन है शायद अब भी हो वो मुन्तजिर मेरा
मैं पागल ये समझता था की वो इज़हार कर देगा
वो अब ससुराल से आकर हमेशा मुस्कुराती है
उसे लगता है सच तो माँ को और बीमार कर देगा...............
सचिन अग्रवाल
No comments:
Post a Comment